कुछ पाने के लिए कुछ खोनापड़ता है ?
नाकामी में छुपा हैकामयाबी का राज ?
यूं तो लोग नाकामी से घबराते हैं. नाकाम होने को अपने लिए शर्मिंदगी का सबब समझते हैं. इसे अपनी क़ाबलियत पर सवाल समझते हैं.
अब ये राय बदल रही है. आज नाकामी को ही कामयाबी की बुनियाद माना जा रहा है.
सॉफ्टवेयर कंपनी एमयू सिग्मा के टॉम पोलमैन कहते हैं कि बार-बार की नाकामी से ही हम कुछ बेहतर कर पाते हैं. नए-नए तरह के तजुर्बे लोग करते हैं. इनमें से कई नाकाम साबित होते हैं. लेकिन, इन्हीं नाकामियों से आख़िर में मिलता है कामयाबी का नुस्खा.
इसे भी पढे - हसबेंड वशीकरण | वाइफ़ वशीकरण
टॉम की कंपनी ने इस बारे में बड़े पैमाने पर जानकारी जुटाई है, जिसके मुताबिक़, कोई काम करते वक़्त जब नाकामी हमारे हाथ लगती है, तो हम और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं.
दवा कंपनी हो, विज्ञान हो या तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां. इन जगहों पर काम करने वाले बहुत तरह के प्रयोग करते हैं. इनमें से ज़्यादातर में नाकामी मिलती है. मगर इन्हीं से अच्छी दवाएं, विज्ञान के नए सिद्धांत या नई तकनीक सामने आई.
कारोबार के लिए नाकामी बिल्कुल ख़राब चीज़ नहीं. इससे कुछ बेहतर ही निकलता है. आज दुनिया की नंबर वन कंपनी एप्पल में भी कई प्रयोग नाकाम रहे थे. जैसे स्टीव जॉब्स ने हाथ में लिए जाने वाले कंप्यूटर 'द न्यूटन' ईजाद किया था. मगर बाद में उन्हें ये ख़ुद अच्छा नहीं लगा.
अमरीकी सॉफ्टवेयर कंपनी राइक के प्रमुख एंड्रर्यू फिलेव कहते हैं कोई नई चीज़ खड़ी करने के दौरान आप बहुत से नुस्खे आज़माते हैं. बहुत तरह के प्रयोग करते हैं. इनमें से कई नाकाम रहते हैं. इससे साफ़ है कि कामयाबी के लिए नाकामी ज़रूरी है.
ख़ुद फिलेव अपना अनुभव बताते हैं. उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की, ताकि दूसरी कंपनियों की मदद कर सकें. मगर ये मैनेजमेंट करते-करते वो उन्हीं परेशानियों के शिकार हो गए, जिन कंपनियों के लिए वो काम कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपनी पुरानी कंपनी बंद कर दी और एकदम नए कारोबार की शुरुआत की.
इसे भी पढे -वशीकरण स्पेशलिस्ट
अपनी ही ईजाद की हुई चीज़ में सुधार करते रहना ही कारोबार में बेहतर करने का नियम है. आप दुनिया के किसी भी प्रोडक्ट को लीजिए. वो एक बार के तजुर्बे से ही नहीं सामने आया. पहला मोबाइल फ़ोन सवा किलो वज़न का था. आज का प्रेशर कुकर, शुरुआत में एकदम अजीब था.
आज की चमचमाती कारें, कभी मशीन से चलने वाली बैलगाड़ियों जैसे दिखती थीं. उन्हें बनाने के दौरान, कई मॉडल नाकाम साबित हुए. उन्हीं से बेहतर चीज़ें भी निकलकर आईं.
2007 में अमरीका में आई मंदी के बाद, तमाम आईटी कंपनियों ने जोखिम लेने बंद कर दिए. इससे नए नुस्खे बाज़ार में आने बंद हो गए. लेकिन, एक दशक बाद फिर से नए तजुर्बे करने का दौर लौट आया है.
इसे भी पढे - वशीकरण टोटके
नई-नई तकनीकें आज़माई जा रही हैं. कंपनियां नए प्रयोग करने वालों को बढ़ावा दे रही हैं. डिजिटल दुनिया के बढ़ते दायरे को भरने के लिए नई-नई तकनीकों, नए मोबाइल एप्स, नई इंटरनेट ट्रिक्स की ज़रूरत महसूस की जा रही है. ये सब चीज़ें, प्रयोगों में नाकामी से ही सामने आएंगी.
नया सॉफ्टवेयर बनाने में नाकाम तजुर्बे बहुत काम आते हैं. आपने कोई नया सॉफ्टवेयर बनाया. उसे बाज़ार में उतारा. लोगों ने कमी बताई तो सुधारा. फिर से उन्हें लुभाने की कोशिश की. नाकाम रहे तो दूसरा सॉफ्टवेयर विकसित करने की कोशिश करेंगे. इस पूरी प्रक्रिया की बुनियाद नाकामी ही है.
यही हाल लग्ज़री कारों का है. जब तक ये बनकर, ग्राहकों को भेजी जाती हैं, नई तकनीक बाज़ार में आ चुकी होती. फिर ग्राहकों को इनके अपडेट मुहैया कराए जाते हैं. जैसे सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम. इसमें लगातार अपडेट की ज़रूरत होती है. जो सिर्फ़ नई कारों में नहीं, बल्कि जो लोग कार इस्तेमाल कर रहे होते हैं, उन्हें भी मुहैया कराया जाता है.
अब नाकामी में कामयाबी खोजने का अमल, रिटेल कंपनियां, संगीत कंपनियां और दवा कंपनियां भी कर रही हैं.
इसे भी पढे - वशीकरण मंत्र
टॉम पोलमैन कहते हैं कि आपको नाकामी भले ही बेकार लगे, मगर ये तरक़्क़ी के लिए ज़रूरी है. इससे कंपनियां रणनीति बदलने पर मजबूर होती हैं. ग्राहकों को कुछ नया और बेहतर मिलता है.
तो अब से नाकामी को हल्के में मत लीजिएगा. उसी से खोज निकालिएगा अपनी कामयाबी का नु
वशीकरण स्पेशलिस्ट
वशीकरण मंत्र
वशीकरण टोटके
पति वशीकरण
पत्नी वशीकरण
+91-8448976749